1. एक चीज है ऐसी भैया,
मुंह खोले बिन खाई जाए।
बिन काटे और बिना चबाए,
खानी पड़े रुलाई आए ।
उत्तर…….पिटाई
2. जन्म तो हुआ जंगल में,
नाचे पर गहरे जल में ।
उत्तर…….नौका
3. चाय गरम है, गरम है पानी,
दूध गरम घण्टे बीते ।
चाहे दिन हो, रात हो चाहे,
बड़े मजे से सब पीते ।
उत्तर…………थर्मस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved