Uncategorized जीवनशैली पहेली

बुझो तो जाने — आज की पहेली

26 जून 2024

1. कभी रहूं तेरे पीछे, कभी चलू तेरे आगे। मुझको कभी न पकड़ सके, तू चाहे जितना भागे। फिर भी हर पल साथ तेरे, फिर भले हाथ में हाथ न हो, अंधियारे से डरती हूं, बस उजियाले में मन लागे।

उत्तर………परछाई

2. वाणी में गुण बहुत हैं, पर मुझसे अच्छा कौन? सारे झगड़ों को टालू-बतलाओ मैं कौन ?

उत्तर. ……मौन

3. गोल-गोल मैं घूम रही, गोल-गोल काटू चक्कर। सब कहते मुझको माता, फिर भी रखें कदमों पर।

उत्तर. …….धरती

Share:

Next Post

कभी किस...तो कभी पति जहीर की बाहों में खोईं सोनाक्षी सिन्हा, जाहिर कीं अपनी भावनाएं

Wed Jun 26 , 2024
मुंबई (Mumbai) अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 23 जून को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ रजिस्ट्रेशन के जरिए एक-दूसरे से शादी की। इसके बाद दोनों ने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए एक भव्य रिसेप्शन पार्टी की। रिसेप्शन पार्टी में सोनाक्षी ने लाल साड़ी में विशेष पारंपरिक पोशाक पहनी थी। सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल […]