1. रोज सवेरे समय पे आये,दिन में सबको राह दिखाए। शाम होते ही सबके जैसे ,अपने घर को ओ चले जाए ?
उत्तर…..सूरज
2. हल्दी के गोला रे भैया पीतल का लोटा, जो नई जाने इसको ओ बंदर का बेटा?
उत्तर…..बेल का फल
3. लाल बैल बड़ा प्यारा लागे,पर टेढ़ा सींघ डराता है। छूने को जब हाथ बढ़ाओ, हाथ नोच भगाता है?
उत्तर……बेर और कांटा
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved