1. हरे रंग का है यह झंडा,
कितना मीठा और रसीला ।
उत्तर………गन्ना
2. धन दौलत से बड़ी हूँ मैं,
सब चीजों से ऊपर हूँ मैं ।
जो पाए पंडित बन जाए,
जो ना पाए मूर्ख बन जाए ।
उत्तर………शिक्षा
3. एक पाँव का काला मेंढक,
वर्षा काल में आता ।
बहुत बरसता है जब पानी,
उपयोगी मैं बन जाता ।
उत्तर…………..छाता
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved