1. तीन अक्षर का मेरा नाम,
आदि कटे तो बने चार ।
अंत कटे तो न मैं जानू,
बोलो करो सोच-विचार ।
उत्तर……….अचार
2. ज जोड़े तो जापान,
अमीरों के लिए है यह एक शान ।
बनारसी है इसकी पहचान,
दावतो में बढ़ती इसकी माँग ।
उत्तर……….पान
3. मैं गर्मी में आता हूँ,
सबके मन को भाता हूँ ।
खट्टा मीठा सा स्वाद है मेरा,
इसलिए फलों का राजा कहलाता हूँ ।
उत्तर………..आम
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved