1. चार अक्षर से बनकर मैं तो,
आया सबके हाथ में ।
बात करो या गाने सुनो,
रखना अपने साथ में ।
उत्तर……..मोबाइल
2. मैं हूँ एक ऐसा तारा,
धूप सभी को देता हूँ ।
सभी ग्रहों का मुखिया हूँ मैं,
तुमसे कुछ न लेता हूँ ।
उत्तर………सूरज
3. जय जवान जय किसान,
किसका था नारा?
कौन था वह ईमानदार,
देश का दुलारा?
उत्तर……….लाल बहादुर शास्त्री
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved