1. चिडिय़ा सी आंगन में चहके,
फुलवारी सा जिससे घर महके ।
अपनी होते हुए पराई,
क्या कुछ-कुछ समझ में आई ।
उत्तर…..बिटिया
2. एक कटोरी चूने के पानी को,
अगर मुँह से फूंका जाए ।
मुँह से निकली कौन-सी गैस,
जिससे पानी दुधिया हो जाए ।
उत्तर…..कार्बन डाइऑक्साइड
3. रूई जैसा लगता,
फिर भी रूई नहीं ।
भरा लबालब पानी,
फिर भी रूई नहीं ।
उत्तर…..बादल
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved