1. छू जाने से ही यह शारमाए,
देख रूप अपना ही इतराए ।
छोटा फूल बड़ा शर्मिला यहीं,
फूल बताओ ये क्या कहलाए ।
उत्तर…….छुई-मुई
2. कश्मीर का फल है यह न्यारा,
हिमाचल में सभी का यह प्यारा ।
हरा-लाल रंग इसका अनोखा,
लौह खनिज का अनुपम भंडारा ।
उत्तर…….सेब
3. पीले रंग से गहरा नाता,
मेरी रंगत सबको भाती 7
घरती ओढ़ती मेरी चुनरी,
वसंत ऋतु में आती 7
उत्तर…….सरसों
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved