1. मैं कागज का ऐसा टुकड़ा,
ठुमक-ठुमक कर जाऊँ ।
हर-शहर और गांव-गांव में
सबके संदेश पहुंचाऊँ ।
उत्तर……..पत्र
2. खुशबू उसकी सबसे न्यारी,
कलियां भी लगती है प्यारी ।
फूल बड़ा हीं यह है सुंदर,
गुलकंद इसका पान के अंदर ।
उत्तर……..गुलाब
3. जिसके आँगन में जीवन संभव,
जिसको नील ग्रह सब माने ।
जो सूरज के आगे-पीछे घूमें,
नाम बताओ तो हम माने ।
उत्तर……..पृथ्वी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved