1. इसने दिया, उसने लिया,
चलती रही हर बार।
मेरे बिना सुना लागे,
पूरा ये संसार ।
उत्तर…….रुपया
2. पहरेदार तुम्हारे घर का,
दिन सोऊँ न रात ।
अंदर बाहर जाते लोग,
रखते मुझपे हाथ।
उत्तर…….दरवाजा
3. एक अक्षर का नाम मेरा,
अंगारे बरसाऊँ ।
हवा के साथ आती हूँ,
बोलो क्या कहलाऊँ ।
उत्तर…….लू
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved