15 फरवरी 2024
1. एक अनोखा डिब्बा वो,
जो बोले और दिखाए ।
करे मनोरंजन सबका,
हर घर में पाया जाए ।
उत्तर…..टीवी
2. खिडक़ी में बैठा रहता हूँ,
पानी पीकर जीता ।
घास लगी है मेरे अंदर
उसको तर कर देता ।
हवा मेरी है सबसे व्यारी,
नाम बताओ गुडिय़ा प्यारी ।
उत्तर……..कूलर
3. हरी-हरी पोशाक हमारी,
हरा- भरा है सबका रूप ।
पौधों को भोजन हम देते,
जब भी मिलती हमको धूप ।
उत्तर…….पत्ती
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved