13 जनवरी 2024
1. जीभ नहीं है फिर भी बोले,
पैर नहीं पर जंग में डोले ।
राजा-रंक सभी को भाता,
जब आता है खुशियाँ लाता।
उत्तर……..रुपया
2. एक है ठगनी करे कमाल,
दिखती हरी, लिखती लाल ।
स्याही नहीं, न रंग गुलाल,
बात जरा सी लगे सवाल ।
उत्तर……..मेंहदी
3. सब्जियों का राजा हूँ मैं,
खाए मुझको लालू , शालू ।
कार्बोहाइड्रेट खूब मैं देता,
बच्चों मैं क्या कहलाता ।
उत्तर……..आलू
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved