1. सुबह सवेरे आता हूँ,
शाम ढले चल जाता हूँ ।
मुझे देखकर दिन की शुरुआत,
सभी को रोशन कर जाता हूँ ।
उत्तर……….सूरज
2. शुरू कटने से हूँ मैं पशु,
बीच कटे पर काम ।
आखिर कटे तो पक्षी होता
बताओ मेरा नाम ।
उत्तर……….कागज
3. एक बूढ़े के बारह बच्चे,
कोई छोटे तो कोई लंबे ।
कोई गर्म और कोई ठंडे,
बतलाओ नहीं तो खाओ डंडे ।
उत्तर ………साल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved