1. याद सुबह मैं आता हूँ,
दाँतों को चमकाता हूँ ।
करके अपना कार्य समय से
दिनभर फिर सुस्ताता हूँ ।
उत्तर…..टूथब्रश
2. चार अक्षर का मेरा नाम,
खबरें देना मेरा काम ।
रोज सवेरे घर पर आता,
बाल कहानी, कविता लाता ।
उत्तर……अखबार
3. जो करता है वायु शुद्ध,
फल देकर जो पेट भरे ।
मानव बना है उसका दुश्मन,
फिर भी वह उपकार करे ।
उत्तर……पेड़
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved