1. सूर्य हैं मेरे पिता,
वर्षा की बूंदें माता ।
झुका धनुष सा मेरा अंग,
मेरे कपड़ों में सातों रंग ।
उत्तर………इन्द्रधनुष
2. लाल रंग की गेंद,
मोती भरे हजार ।
शबनम जैसा चमके,
भीतर से रसदार ।
उत्तर………अनार
3. सीधा अगर पढ़ो जो मुझको,
काट – काट खाकर मुस्काओ ।
उल्टा अगर पढ़ो तो मिलकर,
रक्षाबंधन पर्व मनाओ ।
उत्तर………खीरा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved