1. भक्त उन्हें पूजते हैं,
पर वे कोई भगवान नहीं ।
एक कुशल खिलाड़ी तो हैं हीं,
इसमें कोई हैरान नहीं ।
उत्तर ……..सचिन तेंदुलकर
2. न कोई छोटी, न कोई बड़ी,
सात सहेलियों की टोली ।
मिलकर रहते सारे,
जैसे दामन और चोली ।
उत्तर………सप्ताह के दिन
3. नए जमाने का बच्चा हूँ,
पर कान का कच्चा हूँ ।
तुम जो कहते इस पार,
पहुँचा देता हूँ उस पार ।
उत्तर……….टेलीफोन
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved