1. सात गांठ की रस्सी,
गांठ – गांठ में रस ।
इसका उत्तर जो बताए,
उसको देंगे रूपए दस ।
उत्तर……..जलेबी
2. पढऩे में, लिखने में,
दोनों में हीं आता काम ।
कलम नहीं, कागज़ नहीं,
बताओ क्या है मेरा नाम ।
उत्तर……चश्मा
3. बैठ तार में आती वह,
घर के दीप जलाती वह ।
कई मशीनों का है वह प्राण,
बोलो क्या कहलाती वह ।
उत्तर…….बिजली
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved