3 फरवरी 2024
1. बालक में मैं इक बार,
बलशाली में आऊँ दुबारा ।
नहीं मिलूँगा तुम्हें बजट में,
बताओ तो मैं कौन हूँ यारा ।
उत्तर…..ल
2. तीन पैर जिसके,
थोड़ा-थोड़ा खिसके ।
चौबीस घंटे करे काम,
करे नहीं तनिक आराम ।
उत्तर ………घड़ी
3. सबसे छोटी जीव कहलाऊँ,
घर-घर में मैं पाई जाऊँ ।
मीठा मेरा प्रिय आहार,
मेहनत करना मेरा काम ।
उत्तर……….चींटी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved