1. नहीं सुदर्शन चक्र मगर,
मैं चकरी जैसा चलता ।
सिर के ऊपर उल्टा लटका.
फर्श पर नहीं उतरता ।
उत्तर………पंखा
2. पास में उड़ता-उड़ता आए,
क्षण भर देखूँ , फिर छिप जाए ।
बिना आग के जलता जाए,
सबके मन को वह लुभाए ।
उत्तर………जुगनू
3. छिलके को दूर हटाते जाओ,
बड़े स्वाद से खाते जाओ ।
इतना पर अवश्य देखना,
छिलके इसके दूर हीं फेंखना।
उत्तर………केला
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved