फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में अपना 28 वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर अभिनेता रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने आलिया भट्ट को सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी हैं। आलिया के जन्मदिन पर रिद्धिमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आलिया की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में तस्वीर में आलिया भट्ट के साथ अभिनेता रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा और आलिया की बहन शाहीन एवं माँ सोनी राजदान भी नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर आलिया (Alia Bhatt)की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसके साथ ही फैंस सोशल मीडिया के जरिये आलिया को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं। आलिया भट्ट अपनी फिल्मों के साथ-साथ अक्सर रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। दोनों अक्सर कई मौकों पर साथ देखे जा सकते हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया (Alia Bhatt) के जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने घर पर आलिया के जन्मदिन की पार्टी रखी थी,जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। लेकिन इस पार्टी में रणबीर कपूर नहीं आये। रणबीर कपूर हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से वह घर में क्वारंटीन हैं। लेकिन इस दौरान आलिया रणबीर को काफी मिस कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इस बार का सबूत भी दिया। दरअसल आलिया ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दो लोगों के हाथ नजर आ रहे थे, जो एक -दूसरे से जुड़े हुए थे। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल भी हुई थी।वहीं वर्कफ़्रंट की बात करे तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt)जल्द ही एक साथ अयान मुखर्जी निदेशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे।