img-fluid

रिक्शा चालक की बेटी बनी Miss India runner-up, आप भी जानें संघर्ष की ये कहानी

February 15, 2021


नई दिल्‍ली । ‘तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है, तू चल… तेरे वजूद को समय को भी तलाश है…’ यह कहना मिस इंडिया फर्स्ट रनर-अप (Miss India runner-up) मान्या ओमप्रकाश सिंह (Manya Omprakash Singh) का, जिनके संघर्ष की कहानी ने लोगों का दिल ही नहीं जीता बल्कि उन्हें समझाया कि आपका बैकग्राउंड क्या है, आपक कहां से आते हैं, कुछ मायने नहीं रखता। मायने रखता है तो आपका जज्बा और जुनून।

दरअसल, तेलंगाना की 23 वर्षीय मानसा वाराणसी (Mansa Varanasi) ने वीएलसीसी मिस इंडिया 2020 (VLCC Miss India 2020) का खिताब जीता है। जबकि उत्तर प्रदेश की मान्या फर्स्ट रनर अप और मनिका शियोकांड दूसरी रनर अप रहीं। लेकिन तीनों में मान्या (Manya Omprakash Singh) की कहानी लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है। सोशल मीडिया पर लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।


मान्या सिंह ने ‘मुंबई मिरर’ को बताया, ‘कॉलेज के दौरान किसी को नहीं पता था कि मेरे पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं। लेकिन जब सबको यह पता चला तो कोई मुझसे बात नहीं करता था। साथ ही, जब उन्हें इसकी खबर हुई कि मैं पिज्जा हट और कॉल सेंटर में भी काम कर चुकी हूं तो लोग बोलते थे क्या कर रही हूं। इतना ही नहीं, जब मैं उनके सामने मिस इंडिया बनने की ख्वाहिश जाहिर करती तो वे मुझमें ढेर सारी कमिया निकालकर कहते थे कि तुम मिस इंडिया (Miss India) नहीं बन सकती।

अपनी एक इंस्टा स्टोरी (Insta story) के मान्या ने खुलासा किया था कि उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं। उनका सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। उन्होंने कई रातें खाली पेट और नींद के बिना गुजारी हैं। हालांकि, उनके पेरेंट्स ने हमेशा उनका साथ दिया। वो कहती हैं कि Miss India के स्टेज तक वो सिर्फ अपने माता-पिता और भाई की वजह से पहुंच सकीं। क्योंकि उन्होंने मान्या को सिखाया कि अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आपके सपने पूरे हो सकते हैं। मान्या कहती हैं, ‘मेरा बैकग्राउंड हमेशा से मेरी ताकत रहा है। हमें हमेशा जमीन से जुड़े रहना चाहिए। आप चाहे कितना आसामन छू लो। आपका सिर हमेशा ऊंचा रहना चाहिए और आपके पैर जमीन पर रहने चाहिए। संतुलन जरूरी है!’

Share:

CM Rupani की तबीयत बिगड़ी , मंच पर गिरे, कर रहे थे जनसभा को संबोधित

Mon Feb 15 , 2021
मेहसाणा । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Gujarat Chief Minister Vijay Rupani) रविवार को वड़ोदरा के निजामपुरा इलाके (Nizampura area of Vadodara)  में आगामी निकाय चुनाव (civic elections) के लिए एक रैली को संबोधित करते समय मंच पर बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाजपा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved