मथुरा। वैसे तो देश में आज कल अमीरों की कमी नहीं है, किन्तु अगर कुछ ऐसे अमीर लोग मिल जैसे कभी आप कल्पना भी नहीं कर सकते तो थोड़ा अटपटा सा लगता है, क्योंकि लोग अमीर तो बनना चाहते लेकिन दिखना नहीं चाहते क्यों उन्हें टैक्स (Tax) देना पड़ेगा। ऐसा ही कए करोड़पति यूपी के मथुरा (Crorepati UP’s Mathura) में निकला जहां आखिरकार इनकम टैक्स विभाग (income tax department) पहुंच गया और टैक्स चोरी का नोटिस थमा दिया।
बताया जा रहा है कि मथुरा में एक रिक्शावाला करोड़पति निकला है, हालांक अभी जांच की जा रही है। रिक्शा चलाकर जीवन-यापन करने वाले प्रताप सिंह के घर 3 करोड़ रुपए के आयकर बकाये का नोटिस पहुंचा। जिसे देखकर रिक्साचालक पुलिस के पास पहुंच गया।
बता दें कि मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के तहत अमर कॉलोनी में रहने वाला रिक्शा चालक प्रताप सिंह ने 6 महीने पहले अपना पैन कार्ड बनवाने का आवेदन दिया था। आवेदन देने के बाद भी उसे पैन कार्ड नहीं मिला। 3 दिन पहले अचानक उसके पास इनकम टैक्स विभाग का नोटिस पहुंचा, जिसमें प्रताप सिंह के ऊपर 3 करोड़ रुपए आयकर बकाया का विवरण था।
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों से जब रिक्शा चालक प्रताप सिंह ने इस गड़बड़ नोटिस की शिकायत की, तो अफसरों ने दोटूक लहजे में कह दिया कि पहले पैसे जमा कर दो, वरना आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जब प्रताप सिंह ने इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को अपनी जिंदगी की सच्चाई बताई, तब जाकर अफसर ढीले पड़े और उसे पुलिस के पास जाने की सलाह दी।
अब बताया जा रहा है आयकर विभाग के अफसरों की सलाह के बाद प्रताप सिंह हाईवे थाना पहुंचा और वहां उसने पुलिस के पास लिखित में शिकायत दी। अपनी शिकायत में रिक्शा चालक प्रताप सिंह ने पैन कार्ड का आवेदन देने, लेकिन अभी तक कार्ड न मिलने की बात बताई है। साथ ही यह भी शिकायत की है कि उसे किसी ने गलत तरीके से फंसा दिया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved