डेस्क: हर दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते ही रहते हैं। अधिकतर वीडियो में तो लोग डांस या फिर लड़ाई करते हुए ही नजर आते हैं। वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिसमें कपल अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहे होते हैं। मगर इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो एक अपराध की सजा आपके रोंगटे खड़े कर देगी। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि गैस सिलेंडर चोरी करने वाले चोर का नाम बताने पर एक व्यक्ति को बेरहमी से प्रताड़ित किया जा रहा है।
गैस सिलेंडर को चराने का आरोप
वायरल वीडियों में एक शख्स को एक ई रिक्शा चालक बीच सड़क पर अपने ई-रिक्शे से घसीटता नजर आ रहा है। दरअसल, वायरल वीडियों में ई-रिक्शा चालक एक आदमी को गैस सिलेंडर के चोरी के आरोप में ई-रिक्शे से घसीटता है। वीडियो में ई-रिक्शा चालक को ट्रैफिके से भरी सड़क पर शख्स को काफी दर तक घसीटते हुआ देखा जा सकता है। इस बीच जब वह शख्स को घसीट रहा होता है तो रोड पर चल रहे लोग उससे रोकने के लिए कहते हुए सुने जा सकते हैं। वीडियो में थोड़ी देर बाद शख्स रोड पर गिरा होता है और दूसरा आदमी कहता है कि क्यों रोकूं सिलेंडर चोर।
E-Rickshaw Drags A man who accuses him of stealing gas cylinders
pic.twitter.com/AEbpWGzcLB— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 19, 2024
यूजर्स ने किए अलग-अलग कमेंट
इस वीडियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को “ई-रिक्शा ने एक शख्स को घसीटा जिसने उस पर गैस सिलेंडर चोरी करने का आरोप लगाया था” कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। वीडियो ने कई यूजर्स को को चौंका दिया और लोग इस कृत्य के लिए ड्राइवर पर गुस्सा हो गए। कई यूजर्स ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए हैं। किसी ने लिखा,”मुझे लगा कि फिल्म की शूटिंग हो रही है।” तो वहीं एक यूजर ने लिखा, “इंसाानियत नहीं बची है लोगों में।” ऐसे ही कई और यूजर्स ने विभिन्न कमेंट्स किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved