• img-fluid

    वायु प्रदूषण को देख ऋचा चड्ढा का फूटा गुस्सा, बोलीं-नेता कुछ नहीं….

  • November 21, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो को री-शेयर करते हुए दिल्ली प्रदूषण (Delhi pollution) को लेकर चिंता व्यक्त की है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में। इसी को लेकर ऋचा चड्ढा ने वीडियो री-शेयर करते हुए अपना गुस्सा व्यक्त किया है। ऋचा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि दिल टूटता है जब दिखता है कि लोग वायु प्रदूषण को गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्होंने इसी के साथ लिखा कि राजनेता तबतक कुछ नहीं करेंगे, जब तक हम अपने लिए बोलना नहीं सीख लेते।



    दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच वायरल हो रहा वीडियो
    दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पटाखे फूटते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 1000 प्लस वायु गुणवत्ता सूचकांक का जश्न मनाते हुए। इसी यूजर का वीडियो ऋचा चड्ढा ने री-शेयर किया है।

    ऋचा चड्ढा ने इसी वीडियो को री-शेयर करते हुए गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा- मौत की सजा को दिल्ली में…मेरे बचपन का शहर, मेरा स्कूल, मेरी जड़ें…खुद के प्रति उदासीनता और नफरत देखकर दिल टूट जाता है। राजनेता तब तक कुछ नहीं करेंगे जबतक हम अपने लिए बोलना नहीं सीख लेते।”

    दिल्ली में लगातार गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक
    दिल्ली में प्रदूषण के चलते ग्रैप चार लागू है। इसके बावजूद भी दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली में 24 घंटे की औसत गुणवत्ता 424 (गंभीर) दर्ज की गई। वहीं, मंगलवार को शाम चार बजे के करीब AQI 460 रिकॉर्ड किया गया था।

    Share:

    Exit polls had failed in Haryana, now who will have the upper hand in Maharashtra and Jharkhand, who will get power?

    Thu Nov 21 , 2024
    Mumbai/Ranchi. Exit polls were also released in Haryana, Jammu and Kashmir Assembly Elections, but all the estimates about Haryana proved wrong. Not only this, during the announcement of Maharashtra and Jharkhand elections, the Election Commission also raised questions on these exit polls. In such a situation, it has to be seen what trends come in […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved