नई दिल्ली। एनबीए एकेडमी इंडिया से स्नातक रियांशु नेगी ने फ्लोरिडा के डीएमई स्पोर्ट्स एकेडमी के साथ करार किया है। इसी के साथ रियांशु एनबीए एकेडमी इंडिया के चौथे पुरुष छात्र बन गये हैं,जिन्होंने यूएस के कॉलेज बास्केटबॉल कार्यक्रम के लिए करार किया है।
नेगी 2017 में एसीजी-एनबीए जंप प्रोग्राम के माध्यम से एनबीए अकादमी इंडिया में शामिल हुए। रुड़की, उत्तराखंड के 18 वर्षीय नेगी एनबीए द्वारा आयोजित कई बास्केटबॉल डेवलपमेंट कैम्प का हिस्सा रहे हैं, जिनमें 2017 और 2018 एनबीए अकादमी गेम्स और 2017 एनबीए एशिया पैसिफिक कैंप चीन शामिल है।
नेगी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “डीएमई स्पोर्ट्स अकादमी के साथ यह अवसर मेरे लिए एक नई चुनौती होगी। मैं आशा करता हूं कि यह मेरे खेल में नए आयाम जोड़ेगा।”
उन्होंने आगे कहा,”मैं एनबीए एकेडमी इंडिया में कोचिंग स्टाफ और मेरे साथी साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे हर दिन खुद को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।”
एनबीए एकेडमी इंडिया के पोस्ट-ग्रैजुएट बास्केटबॉल हेड कोच वेसम अलसौस ने कहा,“डीएमई अकादमी व्यक्तिगत विकास के अवसर का प्रतिनिधित्व करती है। यह हमारा उद्देश्य है कि यहां के प्रत्येक छात्र अपने लक्ष्य को हासिल करें।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved