• img-fluid

    रिदम सांगवान ने भारत के लिए रिकॉर्ड 16वां ओलंपिक कोटा हासिल किया

  • January 12, 2024

    जकार्ता (Jakarta)। रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan) ने गुरुवार को यहां एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन (Asian Olympic Qualification.) में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल (women’s 25 meter pistol ) में कांस्य पदक (bronze medal) के साथ शूटिंग (shooting) में भारत का रिकॉर्ड तोड़ (Broke India’s record) 16वां ओलंपिक कोटा (16th Olympic quota) स्थान हासिल किया।

    यह भारत के लिए कोटा स्थानों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है। टोक्यो में पिछले ओलंपिक में भारत ने 15 जीते थे और रियो में 2016 ओलंपिक के दौरान 12 कोटा हासिल किए थे।


    20 वर्षीय रिदम ने 28 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि चीन के यांग जिन ने 41 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि कोरिया के किम येजी 32 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

    इनमें से प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष दो निशानेबाज, बशर्ते वे पात्र हों और उनके संबंधित देशों ने आयोजन के लिए अपना पूरा आवंटन सुरक्षित नहीं किया हो, वे अपने संबंधित देश के लिए कोटा सुरक्षित करेंगे।

    चूंकि दक्षिण कोरिया ने पिछले क्वालीफाइंग मुकाबलों में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में पहले ही दो कोटा हासिल कर लिए थे, इसलिए कोटा स्थान भारत और चीनी ताइपे (चिया यिंग वू) के पास चला गया।

    भारत ने जकार्ता इवेंट में वरुण तोमर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान के माध्यम से तीन पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।

    Share:

    Ind vs Afg: भारत ने पहले टी-20 में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया

    Fri Jan 12 , 2024
    मोहाली (Mohali)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने मोहाली (Mohali) में खेले गए पहले टी20 मुकाबले (first T20 match) में अफगानिस्तान (Afghanistan) को छह विकेट (Defeated six wickets) से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया (Team India.) ने तीन टी20 मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त (1-0 lead in the […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved