महिदपुर। आगामी 14 फरवरी को रिदम कोचर सांसारिक सुख सुविधाएँ त्याग कर जैन साध्वी बन जाएंगी। इसके पहले उन्होंने सोमवार को अपना अंतिम सांसारिक जन्मदिन का उत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान उनका सम्मान और स्वागत कर डोली निकाली गई। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ द्वारा बाल मुमुक्षु रिदम कोचर का सांसारिक अंतिम जन्म दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। वे 14 फरवरी को दीक्षा आचार्य मुक्तिसागर एवं साध्वी मुक्तिदर्शनाजी आदि ठाणा की निश्रा में दीक्षा लेकर संयम जीवन ग्रहण करेंगी। रिदम के जन्मोत्सव के पर उनके निवास से नवयुवक मण्डल द्वारा खुली कार में बैण्ड बाजों के साथ आराधना भवन लाया गया जहां उनके जन्मोत्सव पर केक, ग्रिटिंग, पेंटिंग, कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। रिदम को सर्वप्रथम अजय कुमार फूलचंद चौपड़ा परिवार द्वारा केक खिलाया गया। प्रतियोगियों ने कविता स्पर्धा में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उक्त सभी प्रतियोगियों को मुकेश कुमार सिरेमल बांठिया परिवार द्वारा सम्मान राशि देकर बहुमान किया गया।
इस अवसर पर प्रभावना का लाभ हेमन्त कुमार जुहारमल आंचलिया परिवार द्वारा लिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन आरती निशिथ कोचर ने किया एवं आभार संघ अध्यक्ष अंकुर भटेवरा ने माना। इस आयोजन में रमेश कोचर, महेश सुमन, विमल मेहता, ललित गार्डी, सुशील कोचर, विशाल सेठिया, संजीव सोनी, राजेश रुणवाल, योगेन्द्र नासकावाला विशेष रुप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी संघ प्रवक्ता प्रदीप सुराना ने दी। दीक्षार्थी रिदम का खतरगच्छ के जिनदत सूरी महिला मंडल, हेमप्रभा बहू मंडल, बालिका मंडल एवं जिनदत सूरि युवा मंडल ने बहुमान किया। इस अवसर पर रिदम को डोली में बैठाकर लाया गया उसके पगलिये कर मंचासीन कर स्वागत किया गया। बालिका व बहूमंडल ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी। अंत में रिदम का शाल, माला, श्रीफल से बहुमान किया। संचालन छवि चोपड़ा ने किया। बालिका मंडल ने रांगोली की सुंदर सज्जा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved