img-fluid

स्टार भारत के शो ‘शैतानी रस्में’ के मुख्य अभिनेता रेयांश वीर चड्ढा ने साझा की उनके और किरदार के बीच की समानताएं और चुनौतियां

December 05, 2024

हर अभिनेता अपनी भूमिका में पूरी तरह डूब कर उसे बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास करता है और इसी प्रक्रिया में कई अनोखी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। रेयांश वीर चड्ढा शो में एक रहस्यमयी और रोमांचक तांत्रिक का किरदार निभा रहे हैं, जिनसे हाल ही में हुई एक ख़ास बातचीत में उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में कुछ दिलचस्प बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि कैसे उनका किरदार उन्हें उनकी अपनी जिंदगी से जोड़ता है और साथ ही, कैसे यह भूमिका उन्हें एक बिलकुल अलग और रहसयमई दुनिया में ले जाती है।


एक हल्की मुस्कान के साथ रेयांश बताते हैं, “यह शो सिर्फ एक सामान्य सामाजिक ड्रामा नहीं है, यह कुछ बेहद खास और अनोखा है। मेरा किरदार बेहद गहराई से अपनी परतों को दर्शकों के सामने पेश करता है। वह एक ही रास्ते पर नहीं चलता, बल्कि हर स्थिति के अनुसार प्रतिक्रिया अपनी जाहिर करता है। उसकी यही बात उसे सबसे जोड़ती है। उसकी संवेदनशीलता और विनम्रता का जो मेल है, वह मुझे बहुत पसंद है क्योंकि वह गुण मेरे भी हैं। असल में, मैं अपने किरदार से बहुत जुड़ाव महसूस करता हूं। जैसे वह हमेशा स्पष्ट और व्यावहारिक रहता है, वैसे ही मैं भी हूं। जीवन ने मुझे सिखाया है कि जमीन से जुड़े रहना और सीधे रास्ते पर चलना ही सबसे बेहतर है। भ्रम में फंसने के बजाय, मैं हर चीज़ को सुलझे हुए तरीके से देखता हूं और यही मेरा और मेरे किरदार का असली रिश्ता है।”

उन्होंने आगे कहा,”अपने किरदारों के बीच स्विच करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण नहीं है क्योंकि मैं ये आसानी से कर लेता हूं। निजी तौर पर, मैं पंथ, तंत्र या ऐसी किसी भी चीज़ में विश्वास नहीं करता, क्योंकि ये मेरी सोच से मेल नहीं खाते। जब मुझे ऐसे किसी किरदार को निभाना होता है, तो मैं खुद को यह यकीन दिलाता हूं कि वह किरदार मुझसे अलग है और इसे बिलकुल इसी तरह दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना जो मेरे काम का एक हिस्सा है। मेरा किरदार बेहद चंचल और फुर्तीला है, यह मेरे असल स्वभाव से बिल्कुल अलग है, क्योंकि मैं शांत, सुलझा हुआ और अपनी ऊर्जा को संतुलित रखने वाला व्यक्ति हूं। यह मेरे और मेरे किरदार के बीच सबसे बड़ा अंतर होता है।”

अधिक जानकारी के लिए देखिए ‘शैतानी रस्में’ शो हर सोमवार से शनिवार, रात 10:00 बजे, सिर्फ स्टार भारत पर!

Share:

दिव्यांगों के लिए आयोजित शिविर में यूडीआईडी प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन

Thu Dec 5 , 2024
महिदपुर। नगर पालिका हाल में बुधवार को दिव्यांगजन के परीक्षण कर उनके यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों के परीक्षण तथा आधार कार्ड, समग्र आईडी की फोटो कॉपी, पासपोर्ट फोटो को चेक कर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में डॉ. महेशसिंह रामपुरे, डॉ. संजय राणा, डॉ. आदित्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved