इन्दौर। विजय नगर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले मनोज सक्सेना से परत दर परत जानकारी सामने आ रही है। उसके करीबी रिश्तेदारों की पुलिस तलाश कर रही है, जिनके बैंक खातों में भी उसने राशि जमा कराई थी। उसके फरार बेटे पर इनाम भी घोषित करने के लिए डीसीपी को प्रतिवेदन भेजा गया है।
विजय नगर पुलिस ने कल धोखाधड़ी करने वाले आरोपी मनोज को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 6 जुलाई तक रिमाड पर भेज दिया है। रात को पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई अहम जानकारियां दी है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। इसके फरार बेटे पल्लो की भी तलाश की जा रही है। इस पर 10 हजार का इनाम घोषित करने के लिए टीआई रवीन्द्र गुर्जर ने प्रतिवेदन डीसीपी को भेजा है।
उधर जानकारी मिली है कि आरोपी ने अपने बेटे के अलावा रिश्तेदारों के बैंक खातों मेें भी लाखों रुपए की राशि जमा करवाई थी और समय-समय पर निकालते रहा। पुलिस ने बताया कि 40 लोगों को अब तक यह शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर ठग चुका है। यह भी पता चला है कि मनोज के पिता ने इसकी गुमशुदगी की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई थी और चोरी-छिपे मोबाइल पर बातें करता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved