इंदौर। बागली जेल से फरार हुए दो आरोपियों में से एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वह इंदौर में मिस्त्री का काम कर रहा था, जबकि उसके साथी का अभी पता नहीं चल सका है। आरोपियों के भागने का वीड्यिों यूट्यूब पर भी चला था और हंगामा मच गया था।
कल डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ माह पहले बागली देवास जेल से भागा एक आरोपी इंदौर में छुपकर फरारी काट रहा है। इस सूचना पर उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम को उसकी तलाश में लगाया था। टीम ने कल रात उसे पकड़ लिया। उसका नाम मुकेश बताया जा रहा है। बताते है कि वह जेल से अपने एक साथी के साथ कंबलों को आपस में बांधकर बाहर निकला था।
इस मामले में एक वीडियो पर यूट्यूब पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उस पर पांच हजार का इनाम रखा था। कल पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस संबंध में एडीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि बागली जेल से संपर्क किया गया है। उसके फोटो वहां भेजे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह जेल से भागा आरोपी है या नहीं, वहीं उसके दूसरे साथी के बारे में उससे जानकारी जुटाई जा रही है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह किस अपराध में जेल में बंद था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved