नई दिल्ली(New Delhi) । आतंकवादी गोल्डी बराड़(terrorist Goldy Brar) को पकड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने एक बड़े इनाम की घोषणा (Big prize announced)की है। NIA ने वांटेड आतंकवादी गोल्डी बराड़ और एक अन्य गैंगस्टर की गिरफ्तारी या पकड़वाने के लिए कोई भी सूचना देने पर 10-10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने चंडीगढ़ में एक व्यवसायी के घर पर जबरन वसूली और गोलीबारी के मामले में गोल्डी बराड़ के खिलाफ इनाम की घोषणा की है। एजेंसी ने आगे कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। दोनों आरोपी 8 मार्च 2024 को जबरन वसूली के लिए एक व्यवसायी के घर पर गोलीबारी से संबंधित मामले में वांटेड हैं। पंजाब के आदेश नगर के आरोपी सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ और पंजाब के राजपुरा में बाबा दीप सिंह कॉलोनी के आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों उर्फ गोल्डी राजपुरा के खिलाफ आईपीसी, यूए(पी) एक्ट और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब इन दोनों को पकड़ने के लिए NIA ने जांच तेज कर दी है।
दोनों के संबंध में जानकारी निम्नलिखित नंबरों और ईमेल-पते पर साझा की जा सकती है – एनआईए मुख्यालय नई दिल्ली नियंत्रण कक्ष: 011-24368800, व्हाट्सएप/टेलीग्राम: +91-8585931100 और ईमेल आईडी: do.nia@gov.in या एनआईए शाखा कार्यालय, चंडीगढ़: 0172-2682900, 2682901, व्हाट्सएप/टेलीग्राम नंबर: 7743002947, टेलीग्राम: 7743002947 और ईमेल आईडी: info-chd.nia@gov.in।
इसी महीने NIA ने कनाडा से काम कर रहे आतंकवादी गोल्डी बराड़ के सहयोगियों के पंजाब स्थित विभिन्न ठिकानों की बृहस्पतिवार को तलाशी ली थी। ”रंगदारी और गोलीबारी मामले” से जुड़ी जांच के तहत यह कार्रवाई की गई। विज्ञप्ति के मुताबिक आंतकवाद रोधी एजेंसी ने सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ और उसके गिरोह से जुड़ी जानकारी देने को लेकर लोगों से मदद की अपील की है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि चंडीगढ़ में दर्ज रंगदारी और गोलीबारी के मामले में बराड़ और उसके सहयोगियों के नौ ठिकानों की तलाशी ली गई।
एनआईए की यह कार्रवाई करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के सिलसिले में बराड़ और 11 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जाने के एक दिन बाद सामने आई थी। गोगामेडी की पिछले साल हत्या कर दी गई थी। एनआईए ने टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं, जहां लोग आतंकवादी और उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी या गिरोह से प्राप्त किसी भी धमकी भरे ‘फोन कॉल’ का विवरण साझा कर सकते हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक जानकारी लैंडलाइन नंबर 0172-2682901 या मोबाइल नंबर 7743002947 (टेलीग्राम/व्हाट्सएप के लिए) पर साझा की जा सकती है। एजेंसी ने भरोसा दिया है कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
विज्ञप्ति के मुताबिक बृहस्पतिवार की कार्रवाई चंडीगढ़ में एक पीड़ित के घर पर जबरन वसूली की मांग और गोलीबारी से संबंधित मामले में एनआईए की जांच का हिस्सा थी। यह मामला शुरुआत में स्थानीय पुलिस द्वारा इस वर्ष 20 जनवरी को दर्ज किया गया था और एनआईए ने 18 मार्च को जांच अपने हाथ में ले ली थी। एनआईए ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि बराड़ और पंजाब के राजपुर निवासी गोल्डी ने धन जमा करने के लिए पंजाब, चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों के कारोबारियों से रंगदारी वसूलने की साजिश रची।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved