नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लखनऊ क्राइम ब्रांच (Lucknow Crime) के साथ मिलकर लखनऊ से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बीती देर रात मुठभेड़ के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। इस मुठभेड़ के दौरान अजय उर्फ अनुज उर्फ पिंटू शर्मा नामक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दिल्ली में लक्ष्मी नगर का रहने वाला अजय 50 हजार का इनामी बदमाश है। उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीसीपी प्रमोद कुशवाहा (DCP Pramod Kushwaha) के अनुसार, फरार चल रहे अजय की तलाश में स्पेशल सेल की टीम लगी हुई थी। हाल ही में पता चला कि वह लखनऊ में मौजूद है। शनिवार को जानकारी मिली कि वह शाम के समय लखनऊ की स्मृति कॉलोनी के पास आएगा। इस जानकारी पर स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार (Special Cell Inspector Shiv Kumar) और लखनऊ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव की टीम ने जाल बिछाया। कुछ देर बाद जब जीआईसी स्कूल मैदान के पास अजय आया तो पुलिस टीम ने उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। बचाव में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई ,जिसमें गोली उसके दोनों पैरों में लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लूट के मामले में था वांछित
तालाशी में आरोपित के पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वही मौके पर चली हुई गोली के चार खोल भी बरामद हुए हैं। इनमें से दो बदमाश द्वारा जबकि दो गोली पुलिस द्वारा चलाई गई है। इस बाबत लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए अजय के खिलाफ पहले से 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें लूट के 18 मामले और झपटमारी के छह मामले शामिल हैं। शाहदरा में दर्ज लूट के एक मामले में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह लूट 4 अगस्त 2020 को हुई थी।
कर्मचारी से लूटे थे 15 लाख रुपये
दिल्ली के शाहदरा में दर्ज लूट के मामले में उसने अपने पांच अन्य साथियों दिनेश, प्रभात, रजत, नदीम और प्रवीण के साथ मिलकर एक कंपनी के कर्मचारी जितेंद्र से लगभग 15 लाख रुपये लूट लिए थे। यह रकम लक्ष्मी नगर स्थित बैंक में जमा कराने के लिए कर्मचारी जा रहा था। (हि.स.)