• img-fluid

    रीवा: तो क्या सरस्वती ज्ञान मंदिर देवतालाब की उच्चस्तरीय होगी जांच, मामला फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का

  • July 06, 2023

    • विभाग द्वारा नियुक्त जांच अधिकारियों ने प्रतिवेदन में उच्चस्तरीय जांच का किया उल्लेख

    रीवा। देवतालाब देशराज लोक सरकार मदरसे स्कूल आने के कुछ दूरी पर ही स्थित विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती का घोटाला सामने आया है फर्जीवाड़ा मामले में प्राप्त साक्ष्य के अनुसार शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों को उक्त विद्यालय के शिक्षक दर्शाया गया है एवं वेतन भत्ते वा अन्य प्रकार के भुगतान मे भी व्यापक अनियमितता पाई गयी है जिसके चलते एक शिकायत इन दिनों काफ़ी चर्चा मे बनी हुई है.

    शिकायतकर्ता ने विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं वहीँ छात्रों को फर्जी प्रवेश देने का मामला भी सामने आया है भीमाश है संपूर्ण मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी रीवा को शिकायत पत्र सौपागया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कई बार जाँच कराए जाने का प्रयास किया गया परन्तु बी ई ओ एवं बी आर सी द्वारा मामले को हल्के मे लिया गया ज़ब शिकायतकर्ता ने मामले की पुनः शिकायत की तो सी एम राइज स्कूल के प्राचार्य एवं हेमराज विद्यालय खेड़ा के प्राचार्य को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है वा आदेशित किया गया है की 3 दिन मे जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें जाँच अधिकारियो के द्वारा लगातार विद्यालय की जाँच करने का प्रयास किया गया.


    परन्तु विद्यालय प्रबंधन ने किसी प्रकार से जाँच अधिकारियो से सम्पर्क नहीं किया गया न ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा जांच के लिए कोई दस्तावेज उपलब्ध कराए गए मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों अधिकारीयों ने अपना प्रतिवेदन वारिष्ठ शिक्षा अधिकारीयों को भेज दिया है मे अब देखना यह है कि शिक्षा अधिकारी बने रहते है या विद्यालय के मामले मे जाँच की पहल करेंगे या फिर अन्य विद्यालय के भ्र्ष्टाचार मामलों की तरह इस विद्यालय का भ्र्ष्टाचार भी दबा दिया जाएगा गांव के कई वारिष्ठ समाजसेवी इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराना चाह रहे हैं परन्तु प्रशासन भ्र्ष्टाचार के मामलों को इस प्रजापति प्रकार क्यों दबा रही है.

    Share:

    इंदौर के MTH हॉस्पिटल में दंपति को सौंपा दूसरे बच्चे का शव, दफनाने समय अस्पताल से आया फोन

    Thu Jul 6 , 2023
    इंदौर, विजय मोदी। इंदौर के एमटीएच (महाराजा तुकोजीराव हॉस्पिटल) में सुबह नवजात बच्चों की मौत पर जमकर बवाल हुआ। जैसे-तैसे मामला संभला, लेकिन शाम होते-होते फिर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई। अस्पताल वालों ने माता-पिता को दूसरे का मरा हुआ बच्चा दे दिया। परिजन जब श्मशान में नवजात के मृत शरीर को दफनाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved