• img-fluid

    रीवाः कथावाचक की करतूत पर नाराज हुए शिवराज, कलेक्टर-एसपी से बोले- बुलडोज़र उठाओ…

  • March 31, 2022

    भोपाल। रीवा में तथाकथित संत द्वारा लड़की के साथ गैंगरेप की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) खासे नाराज हुए. उन्होंने मंच से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। बोले कहां हैं एसपी-कलेक्टर. बुलडोज़र उठाओ और मिटा दो दुष्कर्मियों के ठिकाने. बेटी पर बुरी नज़र वालों को छोड़ा नहीं जायेगा. सीएम शिवराज प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।
    .


    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में हर माह एक दिन रोजगार दिवस मनाया (employment day celebrated) जा रहा है। सरकार ने जनवरी से अब तक तीन माहों में 13 लाख 63 हजार युवाओं (13 lakh 63 thousand youth) को विभिन्न योजनाओं में बैंकों के माध्यम से रोजगार के लिए ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया है। आज पूरे प्रदेश में रोजगार दिवस मनाकर तीन लाख 33 हजार युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। स्व-रोजगार के साथ-साथ हम हर वर्ष एक लाख व्यक्तियों को शासकीय सेवा का अवसर देंगे। पुलिस की भर्ती में अब 50 प्रतिशत अंक केवल फिजिकल के होंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अधिक अवसर मिलें।

    मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को रीवा में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन की बहनें भी बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। इनकी आमदनी हर महीने 10 हजार करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने अनेक घोषणाएं कीं।

    अब हवाई पट्टी नहीं, रीवा में बनेगा विकसित हवाई अड्डा
    मुख्यमंत्री ने रीवा जिले की सभी लंबित परियोजनाएं शीघ्र पूरी करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रीवा की हवाई पट्टी के विस्तार के लिए केन्द्र सरकार ने राशि मंजूर की है। राज्य सरकार अब इस हवाई पट्टी को विकसित हवाई अड्डा बनाएगी। हवाई सेवा शुरू होने से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य में निवेश बढ़ेगा।

    राजनिवास में बेटी के साथ दुराचार करने वाले के घर को कर दे जमींदोज
    उन्होंने कहा कि रीवा राजनिवास में बेटी के साथ दुराचार करने वालों के घर को जमींदोज कर दें। प्रदेश में गुंडों को कुचल दिया जाएगा। कलेक्टर और एसपी गुण्डों और बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही में देरी न करें।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बाणसागर बांध पूरा होने के बाद विन्ध्य क्षेत्र ने सिंचाई सुविधा मिलने पर खेती में अभूतपूर्व प्रगति की है। यहाँ के गेहूँ की मांग पूरे भारत में है। अब विदेशों में भी विन्ध्य का गेहूँ पहुँचाएंगे। खेती के साथ विन्ध्य और मध्यप्रदेश को उद्योग में भी नम्बर वन बनाएंगे।

    उन्होंने कहा कि स्व-रोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तथा स्वनिधि योजना से भी सहायता दी जा रही है। पूरे प्रदेश के साथ रीवा में भी सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं, जहाँ प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा दी जाएगी। मेरिट सूची में आने वाले सभी वर्गों के विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिंदी में होगी।

    Share:

    बिहारः एक बाइक पर बैठकर जा रहे थे 7 लोग, पुलिस भी देखकर हैरान, जानिए फिर क्या हुआ

    Thu Mar 31 , 2022
    शिवहर। अगर आपसे पूछा जाए कि एक मोटसाइकिल पर कितने लोग (how many people on a motorcycle) एक साथ सफर कर सकते हैं तो ज्यादातर लोगों का जवाब होगा दो या तीन. हालांकि दो से ज्यादा लोगों का एक बाइक पर चलना हादसे को न्योता देना होगा. मगर यदि आपसे कहा जाए कि एक मोटरसाइकिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved