• img-fluid

    Rewa: थाना प्रभारी ने पत्नी की हत्या की, फिर खुद को मार ली गोली

  • November 01, 2021

    रीवा। रीवा जिले (Rewa district) के पनवार थाना प्रभारी (Panwar police station in-charge) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली। उन्होंने इस घटना को शहडोल में किराए के घर में अंजाम दिया। पुलिस का अनुमान है कि थाना प्रभारी ने घर की कलह के चलते ये कदम उठाया है। घटना शहडोल सिटी कोतवाली थाना इलाके के पटेल नगर वार्ड क्रमांक 12 की है।

    जानकारी के मुताबिक, रीवा के पनवार थाना प्रभारी हीरा सिंह शहडोल में किराए से घर में रहते थे. उनका घर पुलिस लाइन के पास ही थी. परस्ते यहां पत्नी रानी परस्ते, 9 साल की बेटी और 14 साल के बेटे के साथ रहते थे. वे मूलतः अनूपपुर जिले के खमरिया गांव के रहने वाले थे. थाना प्रभारी सिंह शनिवार दोपहर करीब 12:15 बजे रीवा से शहडोल बाइक से पहुंचे थे।


    बताया जा रहा है कि घटना दोपहर करीब 3:15 बजे हुई. उस वक्त उनकी बेटी टीवी देख रही थी और बेटा ट्यूशन गया था. जबकि, पत्नी रानी कमरे में थी. हीरासिंह बेटी को टीवी की आवाज तेज करने का बोलकर दूसरी कमरे में चले गए। इसके कुछ ही देर बाद कमरे से पटाखे की आवाज आई. ये आवाज सुनकर पड़ोसी घर आ गए। पड़ोसियों ने बच्ची से माता-पिता के बारे में पूछा, तो उसने ने कमरे की ओर इशारा कर दिया। पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

    थाना प्रभारी ने कनपटी पर मारी गोली
    पुलिस ने बताया कि घटना सिटी कोतवाली थाना इलाके के पटेल नगर वार्ड क्रमांक 12 की है. हीरा सिंह ने पत्नी के साथ खुद को कमरे में बंद किया और गोली मारी। कोतवाली थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला की मौजूदगी में शाम 7.30 बजे कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो हीरा सिंह और पत्नी रानी की लाश खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। हीरा सिंह की कनपटी पर गोली का जख्म था. सर्विस रिवॉल्वर भी पास में ही पड़ी थी. पुलिस ने रिवॉल्वर को जब्त कर लिया. पुलिस के मुताबिक सिंह ने खुद के सिर की दाईं ओर सटा कर ट्रिगर दबाया है. वे ये कहकर शनिवार को घर आए थे कि पत्नी की तबीयत खराब है।

    Share:

    मधुरिमा के हुस्‍न के आगे फेल है करीना-कैटरीना, इस पॉपुलर सिंगर की है पत्‍नी

    Mon Nov 1 , 2021
    नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) अपनी आवाज के साथ अपने हैंडसम लुक के कारण भी जाने जाते हैं. सोनू निगम (Sonu Nigam) कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में बतौर हीरो नजर आ चुके हैं. सोनू निगम (Sonu Nigam) प्रोफेशनली काफी चर्चा में रहते हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी हमेशा लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved