रीवा: रीवा पुलिस (Rewa Police) को आज पुलिस मुख्यालय की ओर से एक हाईटेक ड्रोन कैमरे की सौगात दी गई है. यह हाईटेक ड्रोन कैमरा (hi-tech drone camera) हाईडेफिनेशन और नाइटविजन कैमरे से लैस है. जिससे पुलिस की टीम दिन और रात को शहर में होने वाली गतिविधियों में भी निगरानी रख सकेगी. इस हाईटेक ड्रोन कैमरे की कीमत 35 लाख रुपये है. इस ड्रोन कैमरे से रीवा पुलिस को 5 किलोमीटर के शहरी क्षेत्र की निगरानी (urban area monitoring) रखने में मदद मिलेगी. साथ ही रैली व बलवे जैसी स्थिति में भी यह ड्रोन पुलिस के लिए बेहद कारगर साबित होने वाला है.
दरअसल, शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे विगत कई दिनों से खराब पड़े हैं. ऐसे में अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिसको लेकर अब रीवा पुलिस ने हाईटेक ड्रोन कैमरे से शहर की सड़कों और गलियों में नजर रखने पर विचार किया है. जिसके तहत अब लगातार हो रहे अपराधों पर अंकुश भी लगेगा.
जानकारी के मुताबिक रीवा पुलिस को अब अपराधियों को पकड़ने के लिए हाईटेक ड्रोन कैमरे की सहायता मिलेगी. जिससे शहर में अपराध कम होगा और शहर में हो रही गतिविधियों के बारे में ही पुलिस को जानकारी मिल सकेगी. बताया जा रहा है कि जिस हाईटेक ड्रोन कैमरे से पुलिस शहर में निगरानी करेगी. वह ड्रोन कैमरा तकरीबन 5 किलोमीटर के एरिया में नजर रख सकेगा तथा कैमरे की लागत तकरीबन 35 लाख रुपये है.
आपको बता दें कि रीवा पुलिस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसके पहले भी प्रशासनिक स्तर पर इंटरसेप्टर वाहनों की व्यवस्था की गई थी. जिससे तीव्र गति से चलने वाले वाहनों को रोकने में सहायता मिलती थी. जिसके बाद अब हाईटेक ड्रोन कैमरे की व्यवस्था भी की गई है. जिससे पुलिस कर्मचारी शहर में हो रही तमाम गतिविधियों में नजर रख सकें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved