रीवा, जिला संवाददाता शिवम् पाठक। रीवा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा परिवहन आयुक्त महोदय ग्वालियर एवं कलेक्टर महोदय रीवा के आदेशानुसार यात्री बसों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आज दिनांक को 10 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 2 बसें ओव्हरलोड एवं 8 बसे परमिट शर्तों की अन्य धाराओं का उल्लंघन करते हुए चलती पाई गईं। चेकिंग के दौरान ही ट्रक क्रमांक CG10C8411 गोविंदगढ़ रोड पर चलता हुआ पाया गया जिसे रोक कर चेक किया गया तो उक्त वाहन में मध्य प्रदेश राज्य का परमिट नहीं पाया गया,वाहन का मोटरयान कर भी जमा नहीं पाया गया । परिवहन दस्ते द्वारा उक्त वाहन को जप्त कर परिवहन कार्यालय रीवा में खड़ा कराया गया है। परिवहन स्टाफ के द्वारा कल चलाए गए संयुक्त चेकिंग अभियान में 209100 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। चेकिंग अभियान रीवा आर टी ओ के निर्देशन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी रीवा द्वारा सीधी एवं गोविंदगढ़ रोड पर चलाया गया। परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved