रीवा। रीवा (Rewa) के सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री गांव में बीते दिनों मजदूरी मांगने पर मालिक ने धारदार हथियार (sharp weapon) से मजदूर का हाथ काट (cut off hand worker) दिया था। अब कड़ी मशक्कत कर संजय गांधी अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने हाथ को जोड़ दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि हाथ का मूवमेंट रिकवर होने में तकरीबन 10 दिनों का समय लग सकता है। घटना के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अधिकारियों को मजदूर का इलाज कराए जाने का निर्देश दिया था। सीएम के निर्देश के बाद दो लाख रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की गई है।
45 साल का मिस्त्री अशोक साकेत उर्फ पप्पू मकान मालिक गणेश मिश्रा से मजदूरी के रुपए मांगने उसके घर गया था। पैसों की बात सुनते ही गणेश को गुस्सा आ गया और उसने तलवार से अशोक का हाथ काट दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 20 नवंबर को हाथ कटने के बाद मजदूर संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने पूरे मामले की जानकारी ली. मजदूर की हालत जैसे थोड़ी सुधरी, ऑपरेशन की तैयारी शुरू की गई। अस्पताल के 8 डॉक्टरों की टीम ने 5 घंटे चले ऑपरेशन के बाद मजदूर का कटा हाथ जोड़ा। अस्पताल का कहना है कि फिलहाल मरीज निगरानी में है।
डॉक्टरों की टीम ने किया मजदूर का ऑपरेशन
शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक मजदूर का ऑपरेशन चला। एक हफ्ते बाद पता चलेगा कि हाथ जुड़ा है या नहीं। डॉक्टरों की मानें तो रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कटे हुए हाथ की पहली बार सफल सर्जरी की गई है। अब हाथ के मूवमेंट रिकवर होने में तकरीबन 10 दिनों का समय लगेगा जिसके बाद उसे स्वस्थ माना जाएगा। आरोपी ने मजदूर के कटे हुए हाथों को छुपाने का प्रयास किया था। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने काफी सर्चिंग के बाद हाथ कटे होने की तकरीबन 6 घंटे बीत जाने पर हाथ को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया था। मामले पर डॉक्टरों का यह भी कहना है कि काफी देर बीत जाने के बाद हाथ मिलने के कारण उसमें काफी धूल मिट्टी लगी हुई थी जिससे जोड़ने में थोड़ी कठिनाई भी हुई।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 45 साल का मिस्त्री अशोक साकेत उर्फ पप्पू मकान मालिक गणेश मिश्रा से मजदूरी के रुपये मांगने उसके घर गया था। गणेश का नया घर खेत में ही बना है। रुपये की बात सुनते ही गणेश आपा खो बैठा। वह घर के अंदर गया और तलवार लाया। जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता, उसने तलवार से वार कर दिया। हमले में अशोक का हाथ कटकर अलग हो गया। पुलिस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी गणेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 201 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved