रीवा। जेल में न्यायाधीश के समक्ष मनगवा थाने के लाकअप में गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती के मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। पीडित युवती ने एसडीओपी बीएस बारीबा, एसआई मृगेंद्र सिंह बघेल सहित पांच पुलिसकर्मियों पर लगा गैंग रेप का आरोप लगाया है। महिला उप निरीक्षक सुप्रिया जैन पर भी गैंगरेप में सहयोग करने का लगाया गया है। केंद्रीय जेल रीवा में निरीक्षण के दौरान गत दिवस एडीजे लावनिया के समक्ष पीडि़त युवती ने आपबीती सुनाई थी, जिसके बाद उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण सिंह को मामले की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए है, परन्तु वरिष्ठ अधिकारियों सहित एसडीओपी नो कमेंट्स कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। यहां तक कि मनगवां थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मृगनेंद्र सिंह ने तो आरोप लगाने वाली युवती को पहचानने तक से इंकार कर दिया है। जब युवती के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज हुआ था तो मृगनेंद्र सिंह ही थाना प्रभारी थे। उन्होंने ही उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में प्रस्तुत किया था और युवती को जेल भेजा था।