रीवा। सीएम हेल्पलाइन 181 अन्तर्गत शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु प्रतिमाह जिलेवार/विभागवार मासिक ग्रेडिंग जारी की जाती है। संचालक सीएम हेल्पलाइन ने बताया कि विगत कई दिनों से विभिन्न जिलों से यह जानकारी भेजी जा रही है कि कतिपय आदतन शिकायतकर्ताओं द्वारा पोर्टल पर बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज की गई हैं तथा निराकरण उपरांत भी इन शिकायतों को बंद नहीं कराया जाता है, जिससे मासिक ग्रेडिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। तदनुक्रम में इस समस्या के निराकरण हेतु यह निर्णय लिया गया है कि प्रतिमाह जारी की जाने वाली जिलेवार/विभागवार मासिक ग्रेडिंग में एक ही व्यक्ति/शिकायतकर्ता की 10 से अधिक शिकायतें होने की स्थिति में उन शिकायतों को मासिक ग्रेडिंग से पृथक किया जाकर, मासिक ग्रेडिंग जारी की जाएगी।
कोलगढ़ी के संरक्षण एवं पुर्ननिर्माण का कार्य प्रारंभ रीवा। आदिवासी कोल राजाओं द्वारा निर्मित प्राचीनतम कोल राजाओं के शान की प्रतीक कोलगढ़ी का संरक्षण एवं पुर्ननिर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9 जून को त्योंथर में कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्य का भूमिपूजन किया था। […]