मऊगंज। रीवा जिले की मऊगंज जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठी सेंगर में विभिन्न निर्माण कार्यों में बिना कार्य कराये ही परवेज भारतीय सरपंच व दीनानाथ द्विवेदी सचिव द्वारा 1294000/- (बारह लाख चौरानवे हजार रुपये) का आहरण किये जाने को लेकर धीरेंद्र सिंह बगैरह की मिली शिकायत पर जनपद पंचायत मऊगंज सीईओ द्वारा गठित जाँच दल द्वारा जांच उपरान्त वसूली प्रस्तावित की गई है।
ग्राम पंचायत भाठी सेंगर में कराये गये निर्माण कार्य के धीरेन्द्र सिंह वगैरह द्वारा की गई शिकायत की जाँच गठित जांच दल द्वारा की गई तथा आवश्यक दस्तावेज के संबंध में पत्र क्रमांक 463 दिनांक 27.03. 2023 के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को दस्तावेजों के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था, उसके बावजूद भी पंचायत द्वारा कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये गये। स्थल पर कराये गये कार्य सोक्ता गड्ढा निर्माण, नाडेप निर्माण, एवं स्वच्छता परिसर निर्माण गुणवत्ता विहीन बाकी कोई भी कार्य स्थल पर नहीं किया गया है।
दिनाक 04.04.2023 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा बैठक में अमृत सरोवर तालाबों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये थे. अमृत सरोवर वाला भाठी जंगल में बण्ड का कार्य अपूर्ण तथा वेस्टवियर कार्य चालू नहीं कराया गया है। ग्राम पंचायत खाते से आहरित राशि 1294000/- हजार रूपये की वसूली प्रस्तावित की गयी और कार्यवाही करने की अनुशंसा की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved