रीवा। खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां विंध्या स्कूल जो कि रीवा जिले के वॉर्ड नं 04 बाबूपुर मे है जहां के प्रिंसिपल की मनमानी से परिजन काफी परेशान है प्रार्थी राजू विश्वकर्मा का बालक आनंद विश्वकर्मा ने कक्षा 4 से कक्षा 7 तक विंध्या स्कूल में पढ़ाई की लेकिन प्रिंसिपल की मनमानी से परेशान होकर जब बच्चे की टीसी के लिए उसके पिता स्कूल गए तो उन्हें टीसी देने से मना कर दिया गया और यह बताया गया कि हमारे पास ऊपर से टीसी देने के आदेश अभी नहीं आए हैं जब ऊपर से हमें आदेश आएंगे तब हम टीसी देंगे और पहले ही 2000 के लगभग पैसे जमा करा लिए गए। और 3000 के लगभग और पैसे कि मांग की जा रही है।
ऐसा परिजन के साथ एक साल पहले भी किया गया था जब बच्चे कि टीसी लेने गए थे तब भी यही बोलकर टाल दिया गया था और बच्चे का एडमिशन कहीं ना हो पाने के कारण मजबूरन परिजन को बच्चे को वहीं पढ़ाना पड़ा। स्कूल संचालक परिजन को सालो से परेशान करके रखे हुए है। परिजनों का कहना यह है कि यह इस साल भी टीसी ना देकर बच्चे को वहीं पढ़ाने के लिए मजबूर कर रहे है। जबकि परिजन बच्चों को उस स्कूल मे नहीं पढ़ाना चाहते। लेकिन परिजन स्कूल के प्रिंसिपल के जाल में इस तरह फांस चुके हैं निकल पाना मुश्किल लग रहा है। अब देखना यह है कि विंध्या स्कूल के संचालक कि मनमानी पर ज़िला शिक्षा अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved