• img-fluid

    रीवा: ऊर्जा मंत्री ने देवसर के पावर ट्रांसफार्मर का वर्चुअली किया शुभारंभ

  • June 16, 2023

    • ऊर्जा मंत्री ने जबलपुर से ट्रांसफार्मर को एडवांस टेक्नालॉजी के माध्यम से ऊर्जीकृत किया
    रीवा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शक्ति भवन जबलपुर से विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली जिले के देवसर में 132 केवी सब स्टेशन में 50एमव्हीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर एडवांस टेक्नालॉजी के माध्यम से माउस क्लिक कर स्थापित किया। उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनी के मुख्यालय शक्ति भवन से पावर सेक्टर की एडवांस टेक्नालॉजी का उपयोग कर 350 किलो मीटर दूर स्थापित इस ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत करने में सफलता प्राप्त हुई। ऊर्जा मंत्री  तोमर ने कहा कि सिंगरौली जिले में अब 45 मेगावाट की अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध होने के साथ विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उचित बोल्टेज पर प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की ट्रांसमिशन नेटवर्क में अत्याधुनिक तकनीक के अधिक से अधिक उपयोग करने की मंशा के अनुरूप एमपी ट्रांसको कंपनी ने यह उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होंने इसके लिए एमपी ट्रांसकों के कार्मियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह ट्रांसमिशन कंपनी एडवांस तकनीक का उपयोग कर उपभोक्ताओं को सतत और गुणवत्तापूर्ण विद्युत पारेषण उपलब्ध कराती रहेगी।

    ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देवसर का ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत होने से 132 केवी सबस्टेशन को एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर का विकल्प मिल गया है जिससे सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 90 एमव्हीए हो गयी है। साथ ही सिंगरौली जिले की ट्रांसफॉरमेशन क्षमता बढ़कर 243 एमव्हीए की हो गयी है। एमपी ट्रांसको देवसर के अलावा डोंगरीताल, मोरवा, राजमिलान एवं बैढन में 132 केवी सब स्टेशन के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। उन्होनें एमपी ट्रांसको कंपनी के मुख्य अभियंता दीपक जोशी जो इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता सुनील वझे ने बताया कि इस तकनीक में मानव और कम्प्यूटर मशीनों के तालमेल से उपकरणों को नियंत्रित और संचालित किया जाता है।

    Share:

    शिवरंजनी पहुंची बागेश्वर धाम, शादी के लिए नहीं अपमान का बदला लेने के लिए निकाली पदयात्रा

    Fri Jun 16 , 2023
    छतरपुर: गंगोत्री से बागेश्वर धाम (Gangotri to Bageshwar Dham) के लिए पदयात्रा करने वाली शिवरंजनी तिवारी (Shivaranjani Tiwari) की पोल खुल गई है. पहले बताया जा रहा था कि शिवरंजनी धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) से शादी करने की इच्छा रखती हैं, जिसकी लिए वे पैदल यात्रा कर रही हैं. लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved