img-fluid

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने गूगल मीट से की मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा

June 06, 2023
रीवा।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 9 जून को त्योंथर आगमन की तैयारियाँ जारी हैं। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने गूगल मीट से जनपदों के सीईओ व अनुविभागीय अधिकारियों से मुख्यमंत्री जी के आगमन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी कोलगढ़ी के पुनर्निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने आ रहे हैं। इसलिए कार्यक्रम में अधिक से अधिक कोल समाज के लोगों की उपस्थिति अनिवार्य कराएं। उन्होंने कहा कि भू अधिकार पट्टे प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को चयनित कर कार्यक्रम स्थल में निर्धारित सेक्टर में बैठाएं। सभी सेक्टरों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखें।

कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं उनके निर्वहन निष्ठापूर्वक करें। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में चिकित्सा सुविधा के लिए चिकित्सकीय दल की तैनाती के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि तैयारियों की माइक्रो प्लानिंग करें तथा सभी अधिकारी 7 जून तक कार्यक्रम स्थल में जाकर की जा रही व्यवस्थाओं को देखें। इस दौरान गूगल मीट से एसडीएम व जनपद के सीईओ ने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी। बाणसागर सभागार में गूगल मीट के दौरान सीईओ जिला पंचायत सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आमजनों के 169 आवेदन पत्रों में की जन सुनवाई

Tue Jun 6 , 2023
रीवा। आमजनता के आवेदन पत्रों पर सुनवाई तथा समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आमजनता के 169 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जन सुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, संयुक्त कलेक्टर संजीव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved