img-fluid

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आमजनों के 169 आवेदन पत्रों में की जन सुनवाई

June 06, 2023
रीवा। आमजनता के आवेदन पत्रों पर सुनवाई तथा समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आमजनता के 169 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जन सुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने भी जन सुनवाई के आवेदन पत्रों का निराकरण किया। जन सुनवाई में सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, उपचार सहायता, पेंशन तथा शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने तथा अन्य आवेदन पत्रों की सुनवाई की गई। कलेक्टर ने कहा कि जन सुनवाई और सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त सीमांकन तथा बंटवारे के सभी प्रकरणों का अपर कलेक्टर 7 दिवस में निराकरण सुनिश्चित करें।
जन सुनवाई में पीरबानो निवासी घोघर रीवा ने आवासीय पट्टे के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। बृजेश द्विवेदी निवासी भौखरी ने ग्राम सगरा में उनकी भूमि का सीमांकन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। अनूप तिवारी निवासी रीवा ने शहर के 55 एकड़ के लखौरीबाग तालाब में भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को रोकने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। वीरेन्द्र सिंह निवासी तिघरा हुब्बलाल निवास ग्राम अगडाल श्यामबिहारी दुबे निवासी देवरा फरेदा तथा मोहम्मद निजामुद्दीन निवासी खौर ने सीमांकन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।

जन सुनवाई में लल्लू प्रसाद त्रिपाठी अध्यक्ष पुजारी महासंघ ने लक्ष्मणबाग संस्थान के पुजारियों को बढ़े हुए मानदेय के भुगतान के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर तथा कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणबाग संस्थान को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। लल्लू प्रसाद तिवारी निवासी सेमरिया ने नगर के शासकीय तालाब में पानी की आवक की व्यवस्था के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने सीएमओ सेमरिया को इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए। श्यामसुंदर साकेत निवासी गढ़वा ने शासकीय जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। रामलल्लू प्रजापति निवासी जोरौट ने शासकीय हैण्डपंप को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम मऊगंज तथा कार्यपालन यंत्री पीएचई को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। राशिदा परवीन निवासी अर्जुन नगर रीवा ने नक्शा तरमीम के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

रीवा मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की लाड़ली बहना योजना की समीक्षा

Tue Jun 6 , 2023
लाड़ली बहना योजना के लिए 8 जून को होंगी विशेष ग्राम सभाएं – मुख्य सचिव रीवा। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के स्वीकृति पत्र 7 जून तक घर-घर जाकर वितरित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved