रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि कई कार्यालयों में पेंशन के प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित हैं। सभी कार्यालय प्रमुख तत्परता और संवेदनशीलता के साथ पेंशन प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्ट्रेट सभागार में 10 और 12 जून को पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर लगाए जाएंगे। इसमें जिला पेंशन अधिकारी तथा सभी कार्यालय प्रमुख शामिल होकर प्रकरणों का निराकरण करेंगे। अधिकारी बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण कर हर सप्ताह प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं से संबंधित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें। इसमें स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीएचई तथा ऊर्जा विभाग की स्थिति ठीक नहीं है। विशेष प्रयास करके प्रकरणों का निराकरण कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि हर अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करे। कार्यपालन यंत्री पीएचई हैण्डपंपों के सुधार का अभियान चलाएं। इससे जुड़ी सभी शिकायतों का निराकरण करें। नलजल योजनाओं में भी कनेक्शन और पानी की आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों का तत्काल निराकरण कराएं। जिला श्रम पदाधिकारी अनुग्रह सहायता तथा श्रमिकों के पंजीयन के प्रकरण तत्काल निराकृत करें। लंबित प्रकरणों में यदि सही उत्तर दर्ज कर देंगे तो उनका समय पर निराकरण हो सकेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास लाड़ली बहना योजना के प्रमाण पत्रों का वितरण कराने के साथ-साथ शेष बैंक खातों में डीबीटी कराएं। अग्रणी बैंक प्रबंधक सभी बैंकों को निर्देश देकर आज ही लाड़ली बहना योजना के सभी खातों को डीबीटी करा दें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अपर कलेक्टर राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की मॉनीटरिंग करें। इसकी अद्यतन जानकारी पोर्टल में दर्ज कराएं। आगामी 9 जून को मुख्यमंत्री जी का त्योंथर आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री जी कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन करने के साथ दो अन्य कार्यों का भी भूमिपूजन करेंगे। संबंधित अधिकारी सौंपे गए दायित्व के अनुसार समस्त कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने पेयजल की आपूर्ति, आपदा प्रबंधन की तैयारी, छात्रवृत्ति तथा आवास सहायता के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved