• img-fluid

    रीवा: सिटी कोतवाली पुलिस ने नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा अभियान में अवैध शराब की बड़ी खेप को आरोपियों के घर दबोचा

  • June 14, 2023

    रीवा, शिवम तिवारी। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली आदित्य सिंह परिहार के नेतृत्व में थाना टीम ने नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा अभियान के तहत् अवैध शराब की बड़ी खेप को मय दो नफर आरोपियों के घर दबोचा तथा अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया।

    पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मो.सा. से दो व्यक्ति लखौरीबाग से अवैध रूप से शराब लेकर चोरहटा तरफ जाने वाले हैं मुखबिर की सूचना को थाना प्रभारी श्री आदित्य प्रताप सिंह ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया बाद श्रीमान से महत्वपूर्ण निर्देश प्राप्त कर थाना में टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान लखौरीबाग तालाब के पास पहुँचे जहां पर एक मो.सा. हीरो होण्डा सीडी डीलक्स क्र. एमपी 16 एमडी-3320 में एक सफेद रंग की बोरी में 325 पाव देशी अवैध शराब लिये दो व्यक्ति मिले जो कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये अवैध शराब कुल 58 लीटर 500 एमएल कीमती 22000/- रूपये मय मो.सा. को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तस्करों का कृत्य धारा 34(2) आब. एक्ट के तहत् दण्डनीय पाये जाने से थाना में अप.क्र.418/23 धारा 34(2) आब. एक्ट कायम कर तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


    जप्त मशरूका:-
    1. कुल 325 पाव देशी प्लेन शराब कुल 58 लीटर 500 एम एल कीमती 22000/-रूपये

    2. मो.सा. हीरो हेण्डा सीडी डीलक्स क्र. एमपी 16 एमडी-3320 कीमती 40000/-रूपये. गिरफ्तार आरोपी:-
    1.संदीप कुमार साकेत पिता गोरेलाल साकेत उम्र 25 साल निवासी डुड़हा थाना अमरपाटन जिला सतना म.प्र.

    2. संतोष कुमार रावत पिता जगन्नाथ कोल उम्र 29 साल निवासी डुड़हा थाना अमरपाटन जिला सतना म.प्र.

    सराहनीय भूमिकाः-
    निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, सउनि, राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, सउनि महेन्द्र त्रिपाठी, प्र. आर. 207 तुलसीदास साकेत, आर. 1044 अश्वनी सिंह चौहान, आर. 787 रज्जन कुम्हार।

    Share:

    कबाली प्रोड्यूसर केपी चौधरी गिरफ्तार, SIT ने बड़ी मात्रा में बरामद की कोकीन

    Wed Jun 14 , 2023
    नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (South Superstar Rajinikanth) की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘कबाली’ का तेलुगु वर्जन रिलीज करने वाले प्रोड्यूसर केपी चौधरी (Producer KP Chowdhary) इस समय सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, केपी चौधरी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार (Arrested in drugs case) किया गया है। केपी चौधरी को कथित तौर पर ड्रग्स रखने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved