img-fluid

रीवा मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की लाड़ली बहना योजना की समीक्षा

June 06, 2023

  • लाड़ली बहना योजना के लिए 8 जून को होंगी विशेष ग्राम सभाएं – मुख्य सचिव
रीवा। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के स्वीकृति पत्र 7 जून तक घर-घर जाकर वितरित कराएं। इस योजना के लिए 8 जून को सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें पंचायत की लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित महिलाओं की सूची का वाचन करें। अभी भी कई पात्र महिलाओं के बैंक खाते डीबीटी नहीं हो पाए हैं। सभी कलेक्टर 8 जून तक सभी खातों को डीबीटी कराएं। लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 10 जून को जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समारोह में सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं को योजना की राशि अंतरित करेंगे। इस कार्यक्रम का सभी ग्राम पंचायतों तथा नगर निगम एवं नगरीय निकायों के सभी वार्डों में सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें। जिससे हर लाभान्वित हितग्राही राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़ सके।

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पूर्व शाम 5 से 6 बजे तक स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें। इसमें नुक्कड़ नाटक, लोक कलाकारों द्वारा योजनासे संबंधित गीत-नृत्य, रंगोली तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। इस दिन लाभान्वित सभी महिलाओं के घर में खुशियों के दीपक जलाए जाएंगे। कलेक्टर इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित महिलाओं को राशि प्रदान करने के लिए बैंकों को 1209 करोड़ की राशि दे दी गई है। कलेक्टर स्वीकृति पत्रों का 7 जून तक वितरण सुनिश्चित करें। इसकी पावती भी पंजी में संधारित कराएं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास  दीपाली रस्तोगी ने बताया कि लाड़ली बहना योजना से पूरे प्रदेश में एक करोड़ 25 लाख 6 हजार 186 महिलाएं लाभान्वित की जा रही हैं। इनके स्वीकृति पत्र का वितरण किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यशाला संपन्न रीवा जिले के हर घर को मिलेगा नल से स्वच्छ जल

Tue Jun 6 , 2023
रीवा। जिले में जल जीवन मिशन एवं नल जल योजनाओं से हर घर को स्वच्छ पानी पहुंचाने की योजना का कार्य प्रगति पर है। जिला प्रशासन के संयोजकत्व में जल जीवन मिशन द्वारा जिले की ऐसी ग्राम पंचायतों जहाँ हर घर में पानी पहुंचेगा, के जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों एवं रोजगार सहायकों सहित ग्रामीण क्षेत्र से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved