रीवा, शिवम् पाठक। पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,डीएसपी मुख्यालय वीपी सिंह के मार्गदर्शन में गोविन्दगढ़ पुलिस और चौकी शिवपूर्वा पुलिस ने नाबालिग को किया दसत्याब!फरियादी अंकुश यादव पिता रामायण यादव उम्र 22 वर्ष निवासी शिवपुरवा बाणगंगा थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा का आज दिनांक 21/6/ 2023 को थाना गोविंदगढ़ में सूचना दिया कि इसके छोटा भाई (। ) यादव पिता रामायण यादव उम्र 17 वर्ष निवासी शिवपुरवा बाणगंगा थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा को पिता ने दिनांक20/6/2023 को रात्रि 10:00 से कहीं चला गया है सूचना पर थाना गोविंदगढ़ में अपराध क्रमांक 184/23 धारा 363 एवं गुम इंसान क्रमांक 27/ 23 अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में में लिया गया गुम नाबालिक बालक ()यादव की तलाश लगातार की गई जो अपराध कायम होने के 2 घंटे के अंदर गुम बालक को धुअर पहाड़ से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया बालक को तलाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका मार्गदर्शन थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल थाना गोविंदगढ़ एवं चौकी प्रभारी सुशील सिंह बघेल चौकी शिवपुरवा व अन्य पुलिस स्टाफ की रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved