img-fluid

यूक्रेन से जंग के बीच रूसी सेना में बगावत, अपने ही कमांडर को टैंक से कुचलकर मार डाला?

March 26, 2022

कीव। यूक्रेन रूस के बीच लगभग एक महीने से युद्ध (Ukraine Russia War) चल रहा है. इस जंग(war) में हजारों लोगों की जान जा चुकी है जबकि लाखों लोग देश छोड़ पड़ोसी देशों में पलायन कर गए हैं. एक तरफ जहां रूस(russia) यूक्रेन(Ukraine) के लगभग सभी बड़े शहरों को बर्बाद (destroy big cities) कर चुका है वहीं लगातार हमलों के बाद भी यूक्रेन या रूस में से कोई पीछे हटने को तैयार नहीं है.
इस बीच वेस्टर्न अधिकारियों का दावा है कि जंग लड़ रहे रूसी कर्नल को रूसी सैनिकों के ही टैंक से कुचलकर मार (russian army revolts in Ukraine)दिया है. दरअसल ये कर्नल यूक्रेन में सेना की एक टुकड़ी को लीड कर रहे थे, वहीं इनकी मौत के बाद रूसी सेना को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. पश्चिमी अधिकारियों की माने तो रूसी सेना ने 37 वीं मोटर राइफल ब्रिगेड के कमांडर यूरी मेदवेदेव को जानबूझकर निशाना बनाया गया था क्योंकि उनकी यूनिट में हताहतों की संख्या पर गुस्सा था.



खबरों के अनुसार इस हफ्ते ही कर्नल की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. वह कीव के पास मकरिव में युद्ध के दौरान घायल हो गए थे. रिपोर्ट की माने तो उस वक्त उनके पैर पर टैंक चढ़ गया था लेकिन वह बच गए. लेकिन अब पश्चिमी अधिकारियों द्वारा जी गई जानकारी के अनुसार उस कर्नल की मौत हो गई है. उनकी मौत का कारण गंभीर चोटें थी. एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिगेड कमांडर अपने ही सैनिकों के हाथों मारे गए.

लगभग एक महीने से चल रहे इस युद्ध ने सैनिको के मानसिक स्थिति पर काभी प्रभाव डाला है. युद्ध के दौरान हावी होती निराशा सैनिकों के आगे एक बड़ी चुनौती है. रूस के सैन्य जनरल स्टॉफ के उप प्रमुख ने बीते शुक्रवार जानकारी दी कि इस जंग नें अब तक 1,351 रूसी सैनिक मारे गए हैं. जबकि 3,825 रूसी सैनिक घायल हुए हैं. वहीं नाटो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 महीने से चल रहे इस युद्ध में अबतक 15 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं. रूसी आंकड़े में पूर्वी यूक्रेन में लड़ रहे रूस समर्थित अलगाववादियों को शामिल नहीं किया गया है.

Share:

रूस ने कैलिबर मिसाइल से उड़ाया यूक्रेन का सबसे बड़ा तेल डिपो

Sat Mar 26 , 2022
कीव। युद्ध के 30वें दिन (Ukraine Russia War) रूस ने यूक्रेन के कीव, मैरियूपोल समेत कई शहरों में जबरदस्त हवाई और मिसाइल हमले (air and missile strikes)किए। रूसी सेना ने कीव के बाहर स्थित एक महत्वपूर्ण तेल डिपो को मिसाइल हमला कर उड़ा (missile attack on oil depot) दिया। वहीं मैरियूपोल स्थानीय प्रशासन का कहना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved